दयाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा एसबीएस टाइटंस को द्वितीय विजेता टीम की ट्रॉफी प्रदान की गई

Getting your Trinity Audio player ready...

दयाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा एसबीएस टाइटंस को द्वितीय विजेता टीम की ट्रॉफी प्रदान की गई

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सरदार भगत सिंह कॉलेज ऑफ़ हायर एजूकेशन(अ यूनिट ऑफ़ अवध कॉलेजिएट)के विद्यार्थियों (एसबीएस टाइटंस) ने दय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा कराए जाने वाले ‘दयाल प्रीमियर लीग 2024’में प्रतिभाग कर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस लीग में विभिन्न महाविद्यालयों की कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें ‘एसबीएस टाइटंस’ ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब, डीजीआई टीम,स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और द्वितीय विजेता टीम बनी। ‘एसबीएस टाइटंस’ के मोहम्मद सूफ़ियान 31 जनवरी को होने वाले मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’बने।इसके साथ ही सुजल ग्वासीकोटी ने दो मैंच में ‘मैन ऑफ द मैच’ बनकर ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’की ट्रॉफी अपने नाम की। दयाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा एसबीएस टाइटंस को द्वितीय विजेता टीम की ट्रॉफी प्रदान की गई और 2100₹ इनाम की धनराशि दी गई।
महाविद्यालय के अध्यक्ष सरबजीत सिंह वालिया,निदेशिका जतिन्दर वालिया,सहनिदेशिका ब्रह्मजोत कौर ने विद्यार्थियों के द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों एवं उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी।अपने बेहतर प्रदर्शन से महाविद्यालय का गौरव बढ़ाने के लिए उन्होने विद्यार्थियों सम्मानित किया साथ ही अपने जज्बे को बरकरार रखते हुए जीवन में निरंतर प्रगति करते रहने की प्रेरित किया और अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *