दादा-दादी सम्मान समारोह आयोजित
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सेन्ट्रल एकेडमी सेक्टर-4 की विकास नगर शाखा लखनऊ में दिनांक 18 फरवरी 2024 को वार्षिक समारोह “रंगोत्सव” का आयोजन हुआ। जिसमें दादा-दादी एवं नाना-नानी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि श्री लाल भरत कुमार पाल एस०पी० एंटी नारकोटिक्स तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों का प्रधानाचार्या द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन से हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना का मनोहारी प्रदर्शन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। विभिन्न प्रकार के रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी छात्र-छात्राओं ने अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर दादा-दादियों के लिए अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी। जिसमें उन्होने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यकम का आकर्षण छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रजवाणी रंग, हिमांचली रंग, ने सब के हृदय को मोह लिया । कार्यक्रम में सेन्ट्रल एकेडमी लखनऊ मण्डल के सभी प्रधानाचार्यों ने उपस्थित होकर कार्यकम की शोभा बढ़ाई।
अंत में विशिष्ट अतिथियों ने विजेता दादा-दादियों एवं बच्चों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शैलजा चिकारा ने सभी छात्रों को आशीर्वचन देते हुए उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।