श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई

Getting your Trinity Audio player ready...

26 फरवरी – श्रीरामचरितमानस,
नमो राघवाय 🙏

नहिं कलि करम न भगति बिबेकू
राम नाम अवलंबन एकू ।।
कालनेमि कलि कपट निधानू ।
नाम सुमति समरथ हनुमानू ।।
( बालकांड, 26/4)
राम राम 🙏🙏
मानस जी के आरंभ में सबकी वंदना करने के बाद तुलसी बाबा राम नाम महिमा का गुणगान करते हैं । वे कहते हैं कि कलियुग में न कर्म है , न भक्ति है , न बिवेक है । केवल राम नाम ही आधार है ।कपट की खान कलियुग रूपी निसाचर कालनेमि को मारने के लिए राम नाम समर्थ हनुमान जी है ।
इस कलिकाल में राम नाम ही एक मात्र सहारा है । इस युग में जीवन कपट युक्त हो गया है । कपट के कारण ही प्रभु कृपा हमें नहीं मिल पाती है । जीवन से कपट भगाने के लिए राम नाम एक समर्थ व कारगर उपाय है । अतएव राम नाम अपनाकर अपना जीवन पावन बनाएँ, कलियुग के कल्मष को दूर भगाएँ । अथ ! श्रीराम जय राम जय जय राम 🚩🚩🚩

संकलन तरूण जी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *