Getting your Trinity Audio player ready...
|
चर्चाओं के बीच : अभिनेता नरेंद्र खत्री
किरण राव निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ को रिलीज के बाद सिनेदर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आमिर खान द्वारा निर्मित इस फिल्म की सफलता की खास वजह इसकी कहानी और कलाकारों का अभिनय है। अभिनेता रवि किशन ने पुलिस अधिकारी के किरदार में यादगार अभिनय किया है। वहीं नवोदित कलाकारों ने भी छाप छोड़ी है। इस फिल्म से नवोदित कलाकार नरेंद्र खत्री का नाम तेजी से उभरकर सामने आया है। नरेंद्र खत्री ने इस फिल्म में चट्टनी मैन (राकेश) का रोल अदा किया है। इस फिल्म की वजह से इन दिनों अभिनेता नरेंद्र खत्री बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने हुए हैं। पिछले 12 सालों से अभिनय के क्षेत्र में एक्टिव, जयपुर (राजस्थान) के मूल निवासी अभिनेता नरेंद्र खत्री ‘पी के’, ‘सुल्तान’, ‘ट्यूबलाइट’, ‘कबाड़ द कॉइन,’ और ‘मिशन रानीगंज’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम करने के साथ साथ 300 से ज्यादा टीवी एड/ विज्ञापन फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें नवरत्न ऑयल, बीकाजी, कौन बनेगा करोड़पति प्रोमो, और कल्याण ज्वैलर्स के नाम उल्लेखनीय हैं। सत्य
घटनाओं पर आधारित युवा निर्देशक गेब्रियल वत्स की फिल्म ‘गौरैया लाइव’ में भी अभिनेता नरेंद्र खत्री की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय