Getting your Trinity Audio player ready...
|
एक्शन थ्रिलर ‘एल 2 : एमपुराण’ का तीसरा शूटिंग शेड्यूल न्यूयॉर्क में संपन्न
पृथ्वीराज सुकुमारान द्वारा निर्देशित और आशीर्वाद सिनेमास और लाइका प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर, ‘एल 2 : एमपुराण’ का तीसरा शूटिंग शेड्यूल पिछले दिनों न्यूयॉर्क में संपन्न हुआ। विदित हो कि ‘एल 2: एमपुराण’ की शूटिंग अक्टूबर 2023 में शुरू हुई थी और इसे विभिन्न विदेशी स्थानों पर शूट किया गया है, जो एक अनोखे सिनेमाई अनुभव का वादा करता है। पैन इंडिया साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म, सिनेमा आइकन मोहनलाल अभिनीत ‘लूसिफ़ेर’ की अगली कड़ी, ‘एल2 : एमपुराण’ की शूटिंग शेड्यूल, अंतिमचरण में पहुंचने की वजह से सिनेदर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय