श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई

Getting your Trinity Audio player ready...

14 मार्च- श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏

जब तें प्रभु पद पदुम निहारे ।
मिटे दुसह दुख दोष हमारे ।।
बचन सुनत पुरजन अनुरागे ।
तिन्ह के भाग सराहन लागे ।।
( अयोध्याकाण्ड 250/4)
राम राम 🙏🙏
अवध व मिथिला का समाज राम जी को मनाने के लिए भरत व जनक जी के साथ चित्रकूट आया हुआ है । कोल किरात आदि वन में रहने वालों को जब यह पता चलता है तो वे कंद , मूल , फल आदि लेकर आते हैं और सभी को बिना कुछ लिए देतें हैं । सभी कुछ देना चाहते हैं पर वे लेते नहीं हैं । वे कहते हैं कि हममे धर्मबुद्धि कहाँ? यह तो सब राम दर्शन का प्रभाव है । जब से प्रभु के दर्शन हुए हैं हमारे दुख व दोष समाप्त हो गये हैं । उनके वचनों को सुनकर सभी उनके भाग्य की सराहना करते हैं ।
सत्य राम , धर्म राम का साथ व साहचर्य करने पर ही हमारे असत्य व अधर्म का नाश हो सकता है और हम सत्य व धर्म में लग सकते हैं । अतएव सत्य व धर्म का पालन के लिए राम जी का साथ करें , राम जी के साथ रहें । अथ जय सियाराम जय जय सियाराम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *