Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रकानार्थ
जौनपुर। आज जनपद के इंदिरा गाँधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में खेलो इंडिया योजना के अन्तर्गत स्विमिंग पूल के निर्माण कार्य जिसकी लागत 4.87 करोड़ रूपये एवं मल्टी परपज हाल के निर्माण कार्य जिसकी लागत 9.96 करोड़ एवं सेंथेटिक रनिंग ट्रैक के निर्माण कार्य जीसकी लागत 8.66 करोड़ रूपये का शिलान्यास किया खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी द्वारा किया गया इसके साथ खेल मंत्री द्वारा 7और परियोजना का का शिलान्यास किया.
जिसमे पहली लुम्बिनी दुद्धि मार्ग के कि.मी. 236 से बाएँ सिद्दीकपुर हरिजन बस्ती सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास. जिसकी अनुमानित लागत 72 लाख रूपये।
दूसरी परियोजना ग्राम हैदरपुर-जगदीशपुर के मध्य नाले पर बॉक्स कलवर्ट, पहुँच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुँच मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास. जिसकी अनुमानित लागत 1.32 करोड़ रूपये।
तीसरी परियोजना ग्राम प्यारेपुर-लाडलेपुर के मध्य दहीरपुर नाले पर बॉक्स कलवर्ट, पहुँच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुँच मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास, जिसकी अनुमानित लागत 2.78 करोड़ रुपये।
चौथी परियोजना ग्राम बिछलापुर से पतहना यादव बस्ती तक सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास, जिसकी अनुमानित लागत 81 लाख रूपये
पांचवी परियोजना ग्राम कोठवार ( घनघनउवा ) मेन रोड से रूपचंद सोनकर के घर तक इंटरलकिंग का कार्य का शिलान्यास अनुमानित लागत 15.48 रूपये
छठी परियोजना कोईरिडीहा इटौंरी के ग्राम इटौंरी में महादेव मंदिर तक सम्पर्क मार्ग एवं बॉक्स कलवर्ट पहुंच मार्ग निर्माण का कार्य का शिलान्यास, जिसकी अनुमानित लागत 2.23 करोड़ रूपये।
सातवीं परियोजना ग्राम मिठनेपुर में सम्पर्क मार्ग के निर्माण का कार्य का शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में खेल मंत्री ने कहा की विकास कार्य में किसी प्रकार भेदभाव नहीं है हमारी पार्टी जाती, धर्म और मजहब के आधार काम नहीं करती, मोदी जी संकल्प है की भारत 2047 तक विकसित भारत, सशक्त और शक्तिशाली भारत बनाने का संकल्प है।
शीलान्यास के अवसर पर प्रमुख रूप से कंचन सिंह जी , संजय सिंह जी, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह जी, पूर्व प्रधान अरविंद सिंह जी, अजय सिंह, मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, राजू दादा जी, विमल सिंह जी, राजकिशन पाल जी, धर्मेंद्र मिश्रा, जीतेन्द्र सिंह व डी के सिंह जी आदिलोंग उपस्थित रहे।