Getting your Trinity Audio player ready...
|
पीस एजूकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने रमज़ानुल मुबारक के मौक़े पर विधवाओं और मजबूर महिलाओं को ईद -राशन किट देकर मदद् की:मुर्तज़ा अली
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पीस एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट ने रमज़ानुल मुबारक के मौक़े पर अपने प्रधान कार्यालय 114 इंसाफ़ नगर इंदिरा नगर लखनऊ में एक सादे समारोह में लखनऊ के ज़रूरत मंद विधवा एवं तलाक़ शुदा महिलाओं को ईद-राशन किट देकर सहायता की।पीस एजूकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदर जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि हमारी संस्था पिछले कई सालों से ग़रीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है उसी क्रम में आज हम माटी के लोग के सदर जनाब असद उमर साहब, जामा मस्जिद मुन्शी पुलिया इंदिरा नगर लखनऊ के ज़िम्मेदार जनाब इंजीनियर अयाज़ अहमद, प्रदीप तिवारी जी, तबीर सिद्दीक़ी, कैफ़ सिद्दीक़ी, डाक्टर ख़ालिद सिद्दीक़ी, हाफिज़ मुहम्मद सालेह आदि ने राशन किट देकर आगे भी मदद् का भरोसा जताया ।पीस एजूकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य जनाब शेख़ अफ़ज़ाल अहमद साहब ने अफ़्तार करा कर दुआ करायी ।