Getting your Trinity Audio player ready...
|
पत्रकार गोरखपुर गोला ब्यूरो : गोरखपुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीआरडी मेडिकल कॉलेज में स्ट्रेचर नहीं मिलने पर एक युवक अपने भाई को कंधे पर लाद कर अस्पताल ले गया। इस दौरान रास्ते में ही मरीज की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के भटहट निवासी रामबदन की हैदराबाद से लौटने के बाद हालत बिगड़ गई। जिसके बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पहुंचे रामबदन को कर्मचारियों ने स्ट्रेचर नहीं दिया। जिसके बाद उसका भाई अपने कंधे पर लाद कर ले जाने को मजबूर हो गया। ऐसे में रामबदन की मौत हो गई।