Getting your Trinity Audio player ready...
|
27 अप्रैल को होगी, श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की बैठक, लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी को समर्थन देने पर होगा अंतिम निर्णय
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
नई दिल्ली। देश दुनिया में रविदास समाज के सामाजिक संगठन श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की राष्ट्रीय योजना में सामाजिक राजनीतिक दृष्टि से आवश्यक बैठक शनिवार, दिनांक 27 अप्रैल 2024 को बहादराबाद कैंप, कार्यालय हरिद्वार मे प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रविदासआचार्य सुरेश राठौड़ करेंगे। यह जानकारी देते हुए श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रमुख संगठन महामंत्री सूरजभान कटारिया ने बताया की बैठक में कुछ विशेष राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। जोकि देशभर में हो रहे लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अपने अपने राज्यों की राय बैठक में रखेंगे जिस पर किसी दल विशेष को समर्थन देने के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।