लखनऊ थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या के मुकदमें में 02 वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या के मुकदमें में 02 वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। थाना मड़ियांव की पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या के मुकदमें में वांछित 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि वादी मुकदमा शम्भूदत्त तिवारी पुत्र गिरिजादत्त तिवारी नि० ग्राम काशीपुर उत्तरधौना थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर दिनांक – 05.03.2024 को ससुरालीजन द्वारा वादी मुकदमा की पुत्री अंजू को दहेज के लिए प्रताडित करने, वादी के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने तथा वादी की पुत्री अंजू को जहर देकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 142/24 धारा 498ए/504/506/328/304बी भादवि व डीपी एक्ट पंजीकृत हुआ था। अभियोग उपरोक्त में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आज दिनांक 08.05.2024 को थाना मडियाँव लखनऊ की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर होकर भिठौली तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि दहेज हत्या वाले मुकदमें से सम्बन्धित जिन अभियुक्तों की आप तलाश कर रहे हैं वो इस समय कोयला ढलान न्याय बिहार कालोनी के पास मौजूद हैं इस सूचना पर पुलिस टीम मय मुखबिर के कोयला ढलान के पास आये तो कुछ दूर से ही मुखबिर खास द्वारा इशारा करके बताया कि वह दोनों आदमी और औरत जो रोड के बायीं तरफ खड़े हैं वही हैं मुखबिर खास वापस चला गया। तत्पश्चात पुलिस बल के द्वारा रोड के बायीं तरफ खड़े व्यक्ति के पास पहुँचकर कर नाम पता पूछा गया तो व्यक्ति ने अपना नाम बाबूलाल मिश्रा उर्फ बाबू पुत्र गुमानी मिश्रा निवासी रायपुर महर्षि नगर थाना मड़ियांव जनपद लखनऊ मूलपता ग्राम टिकौली थाना अटरिया जनपद सीतापुर उम्र करीब 63 वर्ष व महिला से म0उ0नि0 सपना द्वारा पूछा गया तो उसने अपना नाम रेखा मिश्रा उर्फ बिट्टा देवी पत्नी बाबूलाल मिश्रा उर्फ बाबू निवासी रायपुर महर्षि नगर थाना मड़ियांव जनपद लखनऊ मूलपता ग्राम टिकौली थाना अटरिया जनपद सीतापुर उम्र करीब 55 वर्ष बताया। जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 11.05 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया । दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन
किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *