राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका अपरिहार्य- प्रो0 आर एन त्रिपाठी

Getting your Trinity Audio player ready...

राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका अपरिहार्य- प्रो0 आर एन त्रिपाठी

बौद्धिक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

विशेष संवाददाता जय प्रकाश तिवारी
सुजानगंज जौनपुर

श्री गौरी शंकर संस्कृत महाविद्यालय सुजानगंज, जौनपुर के तत्वावधान में आज जे पी इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज जौनपुर के परिसर में बौद्धिक संगोष्ठी आयोजित की गई।सरस्वती आराधना के पश्चात् आगत अतिथियों का प्राचार्य डॉ0 विनय कुमार त्रिपाठी ने स्वागत किया। मुख्यअतिथि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो० आर एन त्रिपाठी जी ने कहा कि व्यक्ति से समाज और समाज से राष्ट्र निर्मित होता है। अतः परिवर्तन प्राथमिक व्यक्ति में ही होना आवश्यक है। जो कि शिक्षक के अथक प्रयास से सम्भव है। विशिष्ट अतिथि डॉ० जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा से ही एक सुदृढ़ राष्ट्र की परिकल्पना सम्भव है। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मछली शहर जिला प्रचारक प्रभात जी ने भी संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण एक मतदान करने की भी अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गौरी शंकर सिंह पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त ने कहा कि स्नेहपूर्वक परिष्कृत छात्र ही किसी राष्ट्र का भविष्य होता है। कार्यक्रम का संचालन शिवानन्द चौबे ने किया।इस अवसर पर संतोष द्विवेदी, मंगला गिरी, इंदु प्रकाश तिवारी, शेषधर त्रिपाठी, विजय शंकर मिश्र,प्रभाकर मणि त्रिपाठी, मुन्ना मिश्रा, मुन्ना सिंह,ओमप्रकाश दुबे,सहित तमाम शिक्षक एवम् प्रबंधक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *