राज्य स्तर पर चयनितों की आई0आई0टी0नई दिल्ली में 28 व 29 मई 2024 को होगी दो दिवसीय कार्यशाला:डॉ0दिनेश कुमार

Getting your Trinity Audio player ready...

राज्य स्तर पर चयनितों की आई0आई0टी0नई दिल्ली में 28 व 29 मई 2024 को होगी दो दिवसीय कार्यशाला:डॉ0दिनेश कुमार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ।प्रधानमंत्री इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना 2022-23 की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी से चयनित बाल वैज्ञानिकों की आई आई टी नई दिल्ली में दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
उक्त के सम्बंध में मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ0महेंद्र देव ने प्रदेश के चयनित 6 बाल वैज्ञानिकों कार्यशाला में प्रतिभाग करवाने के लिए सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किया है
लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों में लखनऊ जनपद से चयनित रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल, सी-ब्लॉक, इन्दिरा नगर लखनऊ की कक्षा 9 की छात्रा वैष्णवी तिवारी को उक्त कार्यशाला में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा,वैष्णवी के चयनित मॉडल का शीर्षक डेफ एंड डम्ब प्रोजेक्ट है, जिसमें मूक व बधिर रूप के दिव्यांगों को एक ग्लब्स के माध्यम से उनकी बातों को प्रोग्रामिंग कर लिखित भाषा के रूप में प्रदर्शित करने की डिवाइस बनाई गई है,जिसका कुल ख़र्च मात्र पांच सौ रुपये आया है,इस मॉडल को नेशनल स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया है।
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि आई आई टी नई दिल्ली में दिए जाने वाले इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य आगामी ग्यारहवीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में चयनित बाल वैज्ञानिकों द्वारा अपने अपने नवाचारी मॉडल्स के प्रभावी प्रस्तुतिकरण के सम्बंध में मार्गदर्शन प्रदान करना है।
डॉ0 दिनेश कुमार ने बताया आई आई टी नई दिल्ली में ये कार्यशाला 28 और 29 मई 2024 को आयोजित की जाएगी,जिसमें प्रतिभाग करने वाले चयनित छात्र छात्रा व उनके साथ एक सहयोगी के आने जाने का ए0सी0-3 टियर के रेल किराये,तथा उनके आवासीय एवं भोजन आदि की व्यवस्था राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान (एन0आई0एफ0) द्वारा किया जाएगा।
जे डी माध्यमिक डॉ0प्रदीप कुमार ने लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक को जनपद से चयनित छात्रा को ससमय प्रतिभाग करवाने के लिए निर्देशित किया है।

आई आई टी नई दिल्ली के वर्कशॉप में प्रतिभाग करने वाले उत्तर प्रदेश के 6 चयनित छात्र छात्रा
दियांशु जैन
जनपद-आगरा
माॅडल का नाम -विद्यवता स्टूडेंट ऑनली डिवाइस फॉर हार्ड वर्किंग एसपिरेंट्स
स्कूल- दिल्ली पब्लिक स्कूल, आगरा

वंदना शर्मा
जनपद- बुलंदशहर
मॉडल का नाम -सेल्फ सस्टेनेबल इलेक्ट्रिसिटी फार्म एल्जे
स्कूल -बी०के० पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर

अनय द्विवेदी
जनपद- गौतम बुद्ध नगर
मॉडल का नाम-फिक्स एंड ड्रॉप पैथहोल्स
स्कूल- दा मैंथन स्कूल ,गौतम बुद्ध नगर

आदित्य राज चोपड़ा जनपद- गाजियाबाद
मॉडल का नाम -वर्ल्ड फर्स्ट साइलेंट नान इलेक्ट्रिक नेबुलाइजर
स्कूल- दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम ,गाजियाबाद

वैष्णवी तिवारी
जनपद -लखनऊ
मॉडल का नाम- डेफ एंड डंब प्रोजेक्ट
स्कूल -रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-सी ,इंदिरानगर , लखनऊ

अभिरूप वर्मा
जनपद -मिर्जापुर
मॉडल का नाम -सेमी ऑटोमेटिक मूविंग सीड सोइंग मशीन
स्कूल- सेंट मेयरस , मिर्जापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *