Getting your Trinity Audio player ready...
|
8 जून – श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏
राम कथा सुरधेनु सम
सेवत सब सुख दानि ।
सतसमाज सुरलोक सब
को न सुनै अस जानि ।।
( बालकांड, दो. 113)
राम राम 🙏🙏
पार्वती जी द्वारा शिव जी से राम कथा पूछने पर शिव जी कहते हैं कि राम कथा कामधेनु के समान है तथा इसकी सेवा ( श्रवण व पालन ) करने से यह सब सुखों को देने वाली है । ऐसा जानकर संतसमाज , देवलोक सहित सब लोग इसे सुनेंगे ।
राम कथा कामधेनु के समान है , जिसने जिसने इसकी सेवा ( श्रवण , मनन फिर पालन ) किया उसे सब कुछ प्राप्त हुआ । संतसमाज व देवसमाज इसका पान कर प्रसन्न हैं । हम आप भी राम कथा में लगकर सब कुछ पा सकते हैं अत: लगें, जय जय राम कथा , सियाराम कथा 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ