थाना महिगवाँ पुलिस टीम द्वारा शादी का झांसा देकर 02 नाबालिग लडकियों को बहला फुसला भगा ले जाने के आरोपी 02 शातिर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार, दोनों नाबालिक अपह्ता बरामद

Getting your Trinity Audio player ready...

थाना महिगवाँ पुलिस टीम द्वारा शादी का झांसा देकर 02 नाबालिग लडकियों को बहला फुसला भगा ले जाने के आरोपी 02 शातिर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार, दोनों नाबालिक अपह्ता बरामद

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। थाना महिगवां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 75/2024 धारा 363/366 भादवि थाना महिगवाँ लखनऊ से सम्बन्धित 02 नफर अपहता लडकियों को बरामद कर 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि
वादी मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना महिगवाँ पर दिनांक 16.06.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 75/2024 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित 02 नाबलिग अपहृता उम्री कमशः 16 वर्ष, 17 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर महिगवाँ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.06.2024 को सार्थक प्रयासो से बरामद किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 366 भादवि की बढोत्तरी करते हुये मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित गिरफ्तारशुदा 02 नफर अभियुक्तगण 1. शिवबालक पुत्र काशीराम निवासी ग्राम खन्तारी थाना महिगवाँ लखनऊ उम्र 20 वर्ष, 2. शिवम पुत्र स्व० संतोष निवासी ग्राम बद्दीखेड़ा थाना निगोहा जनपद लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर मा० न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *