Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर खजनी डी के यू हिंदी दैनिक रवि कुमार की रिपोर्ट :
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने खुलासा किया है कि जब मुझे ‘सरदार का ग्रांडसन’ फिल्म की कहानी सुनाई गई तो मुझे लगा कि ये तो मेरे परिवार की कहानी है।बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म ‘सरदार का ग्रांडसन’ 20 मई को ओटीटी पर रिलीज हुई हैं। इस फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म की कहानी एक आदमी (अर्जुन कपूर) के मिशन के बारे में है जो अपनी बीमार दादी (नीना गुप्ता) को लाहौर में अपने पैतृक घर से मिलाने के लिए है। लेकिन ये हकीकत में हुआ था एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के परिवार के साथ हुआ था। दरअसल, एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि जब मुझे इस फिल्म की कहानी सुनाई गई तो मुझे लगा कि ये तो मेरे परिवार की कहानी है।एक्ट्रेस ने बताया कि मेरे दादा और मेरे नाना भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद भारत आ गए थे। उन्होंने बताया कि,” मैने अपने दादा और नाना से कहानियां सुनते हुए ही बड़ी हुई हूं। खासतौर पर मेरे दादा के पास बताने के लिए बहुत सारी कहानियां थीं, क्योंकि बंटवारे के वक्त वह सिर्फ 12-13 साल के थे। मेरे दादा की आखिरी इच्छा थी कि एक बार वो पाकिस्तान वापस जाए और अपना पुश्तानी घर देखें लेकिन ऐसा न हो सका । हम भी चाहते थे कि किसी तरह उन्हें एक बार वहां की सैर करा दें, लेकिन पापा सेना में रहे हैं तो उनको पाकिस्तान का वीजा मिलना वैसे ही मुश्किल था। हमने अपने दादा जी को डेढ़ साल पहले खो दिया है। उसे ब्रेन हैमरेज हुआ था और वह कभी नहीं उठे। वह अपनी बिमारी से खूब लड़े लेकिन वो हार गए और हमे छोड़ गए । शुक्र है कि हमारे पास सभी की खूबसूरत यादें हैं और उम्मीद है कि वे ऊपर से देख रहे होंगे। साथ ही साथ हमें इस फिल्म के साथ आशीर्वाद दे रहे होंगे और खुश महसूस कर रहे होंगे कि हम उनके बारे में बात कर रहे हैं।’