आइसक्रीम खाने को लेकर भिडे घराती और बराती आधा दर्जन घायल

Getting your Trinity Audio player ready...

आज़मगढ़  रिपोर्ट: नीतीश जायसवाल

 

मान मनौव्ल के पश्चात विवाह हुआ संपन्न।

 

आजमगढ: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कसडा आइमा गांव में देर रात शादी समारोह में आइसक्रीम खाने को लेकर घराती और बराती आपस भिड़ गए और जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई जिसमें घराती पक्ष और बराती पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

 

 

जानकारी के अनुसार संध्या राजभर पुत्री लक्ष्मण राजभर निवासी कसडा आइमा का विवाह अरुण राजभर पुत्र दिपचंद राजभर निवासी बडउरा बुजुर्ग के साथ 20 मई दिन गुरुवार को सम्पन्न होने के लिए बारात आई हुई थी। धूम-धाम से सभी कार्यक्रम द्वार पूजा के बाद जय माल चल रहा था कि- रात्रि लगभग 10 बजे लड़की के बाबा दशरथ की आइसक्रीम खाने के लिए लगी भीड़ पर कहा सुनी दुल्हे के बड़े भाई से हो गई। जिसके उपरांत बराती पक्ष के लोगों ने दशरथ से मारपीट की। जिसमें गांव के गोविंद राजभर को भी चोट आ गई फिर घरातीयों ने बरातियो को दौडा लिया जिसमें कुछ बरातियों को भी चोट आई। करीब 1 घंटे तक बारातियों को घराती ढूंढते रहे। देर रात्रि वर पक्ष व कन्या पक्ष में मान मनौवल के उपरांत विवाह संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *