Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रयागराज : कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए जहां सरकारी अस्पतालों में बच्चों के लिए एनआईसीयू वार्ड बनाए जा रहे हैं वहीं निजी अस्पतालों से भी इसके लिए आगे आने को कहा गया है। शहर के आधा दर्जन से अधिक अस्पताल ऐसे हैं जहां कोविड एनआईसीयू स्थापित किए जाने की तैयारी है।
कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय, बेली में एनआईसीय वार्ड स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा शहर के आधा दर्जन निजी अस्पतालों में उनकी क्षमता के अनुसार एनआईसीयू वार्ड विकसित करने के लिए कह दिया गया है। इसमें नाजरेथ, कमला नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल, जागृति, सृजन, यूनाइटेड और शंभुनाथ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जाएगा।
फिलहाल बच्चों के लिए एनआईसीयू बनाने का काम बेली में पूरा कर लिया गया है जबकि एसआरएन में बनाया जा रहा है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। लोक निर्माण विभाग की टीम ने वहां मौका मुआयना कर लिया है। एसआरएन चिकित्सालय में बच्चों के लिए 85 बेड का एनआईसीयू वार्ड बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर इसेे विकसित भी किया जाएगा। जबकि, बेली में 20 बेड का वार्ड पहले से तैयार है, उसे अपग्रेड किया गया । एनआईसीयू वार्ड में बच्चों के लिए वेंटिलेटर, मॉनीटर, ऑक्सीजन सप्लाई, एचएफएनओ आदि बेड के साथ लगा दिए जाएंगे।
बेली को मिले 25 ऑक्सीजन कंन्सटेटर व छह यूमिडीफायर
कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के साथ तीसरी लहर के लिए भी तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को सांसद डॉ.रीता बहुगुणा जोशी ने बेली अस्पताल पहुंचकर नवनिर्मित एनआईसीयू वार्ड के लिए 25 ऑक्सीजन कंसेंटेटर, 15 बाईपैप, छह यूमिडोफायर दिए। कहा, इन उपकरणों को एनआईसीयू वार्ड में स्थापित कर दिया जाए जिससे संक्रमित होने वाले बच्चों के उपचार में कोई दिक्कत न आए।
शुक्रवार को बेली हॉस्पिटल पहुंचीं प्रो.रीता बहुगुणा जोशी एवं जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने 20 बेड के नवनिर्मित एनआईसीयू वार्ड को देखा। कहा, कोरोना की आने वाली तीसरी लहर के लिए पहले से तैयारी किया जाना बहुत ही जरूरी है। जैसा कि संभावना जताई जा रही है कि तीसरी लहर में बच्चों के अधिक संक्रमित होने की आशंका है। लिहाजा, ऐसी आशंकाओं को देखते हुए तैयारी में कमी न की जाए। वार्ड में ऑक्सीजन सहित अन्य चिकित्सकीय उपकरण भी सुव्यस्थित रखें।
बेली अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से हो रही मौतों को कम करने में पूरी तरह से काम कर रही है। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल में भर्ती मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था बनाए रखने सहित साफ-सफाई तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बेली अस्पताल की सीएमएस सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे।