Getting your Trinity Audio player ready...
|
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बैंकों द्वारा नए अवसर रोजगार के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे:पंकज चौधरी
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मिलकर नए कार्यकाल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने गोंडा आगमन हेतु निमंत्रण दिया। भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने वित्त राज्य मंत्री को दिल्ली में बुके एवं गमछा ओढाकर देवीपाटन मंडल के अंतर्गत रोजगार युवाओं के लिए बैंकों द्वारा विशेष सुविधा उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया, जिस पर राज्य मंत्री द्वारा आश्वासन दिया कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बैंकों द्वारा नए अवसर रोजगार हेतु उपलब्ध कराए जाएंगे l भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव के साथ उमेश श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार, दानिश, राजेश श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित थे l