स्कूल पहुंचे बच्चों का खण्ड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय ने किया स्वागत

Getting your Trinity Audio player ready...

स्कूल पहुंचे बच्चों का खण्ड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय ने किया स्वागत 

ब्यूरो चीफ आलोक कुमार श्रीवास्तव
सुल्तानपुर-राजधानी सहित प्रदेश भर में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में 1 जुलाई से बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई है | स्कूल चलो अभियान की शुरुआत भी हो चुकी  है | इसी क्रम में  जिले के शिक्षा क्षेत्र बल्दीराय में खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह नें जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव व स्थानीय प्रधान बन्ने की उपस्थिति में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत जूनियर स्कूल बल्दीराय तथा आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी के आये हुए बच्चों का  रोली टीका लगाकर स्वागत किया | इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह तथा आये हुए जनप्रतिनिधियों नें अपने कर कमलों से बच्चों को नि:शुल्क किताबों के सेट दिए | खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार तमाम तरह की सुविधायें विद्यालयों में दे रही है लेकिन बच्चे पढ़ लिखकर निपुण बने ये जिम्मेदारी शिक्षकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों तथा पूरे समाज की है | विद्यालय में एक शैक्षिक माहौल बहुत जरूरी है | बच्चों को जब एक बेहतर माहौल मिलता है तो उनका रोज विद्यालय आने का मन करता है | शिक्षकों को टिप्स देते हुए रोजी सिंह नें कहा कि शिक्षक जो पढ़ा रहे हैं वह बच्चों को समझ में आना चाहिए यह शिक्षकों की मुख्य जिम्मेदारी है | गुणवत्ता पूर्ण भोजन मेन्यू के अनुसार ही दिया जाए | इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो | एआरपी रामधर यादव ने बताया कि स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षकों का अहम रोल है | बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की | इसी क्रम में हेमनापुर,अरवल,गौर बारामऊ तथा बल्दीराय के समस्त परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय परिवार के द्वारा आये हुए सभी बच्चों का स्वागत रोली टीका लगाकर, माला पहनकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया | मध्यान भोजन में रुचिकर भोजन हलवा खीर रसोईयों द्वारा बनाकर बच्चों को खिलाया गया | इस तरह की पहले से विद्यालय में गजब का वातावरण सृजन देखने को मिला | ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय का संचालन प्रारंभ होते ही विद्यालय का वातावरण बच्चों के लिए आकर्षक एवं अनुकूल बनाने के लिए विद्यालय परिवार के द्वारा विद्यालय को रंगोली,गुब्बारे व झालर से सजाकर बच्चों को टीका लगाकर उत्सव का स्वरूप प्रदान किया गया | कार्यक्रम के दौरान,एआरपी समीम खान,रमेश मिश्रा,जितेंद्र, ज्योत्सना,सरिता,प्रगति,  शीतला,संदीप,प्र.अ.विनोद यादव सहित विद्यालय परिवार व बच्चे उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *