Getting your Trinity Audio player ready...
|
स्कूल पहुंचे बच्चों का खण्ड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय ने किया स्वागत
ब्यूरो चीफ आलोक कुमार श्रीवास्तव
सुल्तानपुर-राजधानी सहित प्रदेश भर में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में 1 जुलाई से बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई है | स्कूल चलो अभियान की शुरुआत भी हो चुकी है | इसी क्रम में जिले के शिक्षा क्षेत्र बल्दीराय में खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह नें जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव व स्थानीय प्रधान बन्ने की उपस्थिति में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत जूनियर स्कूल बल्दीराय तथा आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी के आये हुए बच्चों का रोली टीका लगाकर स्वागत किया | इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह तथा आये हुए जनप्रतिनिधियों नें अपने कर कमलों से बच्चों को नि:शुल्क किताबों के सेट दिए | खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार तमाम तरह की सुविधायें विद्यालयों में दे रही है लेकिन बच्चे पढ़ लिखकर निपुण बने ये जिम्मेदारी शिक्षकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों तथा पूरे समाज की है | विद्यालय में एक शैक्षिक माहौल बहुत जरूरी है | बच्चों को जब एक बेहतर माहौल मिलता है तो उनका रोज विद्यालय आने का मन करता है | शिक्षकों को टिप्स देते हुए रोजी सिंह नें कहा कि शिक्षक जो पढ़ा रहे हैं वह बच्चों को समझ में आना चाहिए यह शिक्षकों की मुख्य जिम्मेदारी है | गुणवत्ता पूर्ण भोजन मेन्यू के अनुसार ही दिया जाए | इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो | एआरपी रामधर यादव ने बताया कि स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षकों का अहम रोल है | बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की | इसी क्रम में हेमनापुर,अरवल,गौर बारामऊ तथा बल्दीराय के समस्त परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय परिवार के द्वारा आये हुए सभी बच्चों का स्वागत रोली टीका लगाकर, माला पहनकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया | मध्यान भोजन में रुचिकर भोजन हलवा खीर रसोईयों द्वारा बनाकर बच्चों को खिलाया गया | इस तरह की पहले से विद्यालय में गजब का वातावरण सृजन देखने को मिला | ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय का संचालन प्रारंभ होते ही विद्यालय का वातावरण बच्चों के लिए आकर्षक एवं अनुकूल बनाने के लिए विद्यालय परिवार के द्वारा विद्यालय को रंगोली,गुब्बारे व झालर से सजाकर बच्चों को टीका लगाकर उत्सव का स्वरूप प्रदान किया गया | कार्यक्रम के दौरान,एआरपी समीम खान,रमेश मिश्रा,जितेंद्र, ज्योत्सना,सरिता,प्रगति, शीतला,संदीप,प्र.अ.विनोद यादव सहित विद्यालय परिवार व बच्चे उपस्थित रहे |