Getting your Trinity Audio player ready...
|
माता-पिता के आशीर्वाद से मिला सिल्वर मेडल : डॉ काव्या चंदेल
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ के तीसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन में पहुंची डॉक्टर काव्या चंदेल ने बताया कि मैंने डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से पीजीडी आईपीआर की पढ़ाई की है जिसके लिए आज मुझे मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद हाई कोर्ट के द्वारा सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। आगे काव्या ने बताया कि मैं वर्तमान में सहायक प्रोफेसर ला के पद पर इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी में कार्यरत हूं मुझे मेरी विशेष योग्यता के आधार पर साहित्य के क्षेत्र में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मेरी कविताएं समय-समय पर सुनी वा प्रसारित की जाती हैं |
काव्या ने बताया कि पीजीडी एम लई का कोर्स भी कर रही हूं जो कि मीडिया ला कानून मनोरंजन और नीतियों पर आधारित है काव्या ने बताया कि आज मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता का आशीर्वाद व मेरी मेहनत है जिसके चलते आज मैं एक विशेष पहचान व मुकाम पर पहुंची हूं।