*थाने के लाकअप में व्यापारी की पिटाई*

Getting your Trinity Audio player ready...

पत्रकार गोरखपुर गोला ब्यूरो चीफ अक्षय विश्वकर्मा की रिपोर्ट

*थाना बांसगांव*
*दारोगा निलंबित तीन सिपाहियों का स्थानांतरण*
– मास्क न लगाने पर कौड़ीराम के व्यापारी को 24 मई को बांसगांव थाने में बेल्ट से की गई थी पिटाई
कौड़ीराम कस्बे के व्यापारी की पिटाई के मामले में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पर शिकायत के बाद बांसगांव थाना के एक दारोगा को निलंबित व कौड़ीराम चौकी के तीन सिपाहियों को स्थानांतरित कर दिया गया।
कौड़ीराम कस्बे के व्यवसायी बेचन मद्धेशिया सोमवार को अपने घर के सामने खड़े थे। कौड़ीराम चौकी के सिपाही उधर से गुजर रहे थे। व्यापारी को सिपाहियों ने मास्क के लिए टोका। जिसके बाद व्यापारी ने गलती मानते हुए भूल सुधार की बात कही। लेकिन सिपाही व्यापारी को वहां से खींचकर जबरदस्ती अपने मोटरसाइकिल पर बैठा लिए। खींचतान में मोटरसाइकिल के साइलेंसर से व्यवसायी का पैर भी जल गया। इसके बावजूद सिपाही व्यवसायी को उठाकर बांसगांव थाने पर ले जाकर लाकअप में डाल दिए। वहां थाने के दारोगा मनोज गुप्ता ने लाकअप में बेचन मद्धेशिया को बेल्ट से बुरी तरह पिटाई कर शांति भंग में चालान कर दिया। 25 मई को कौड़ीराम के व्यापारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से इस मामले में कार्रवाई की मांग की। 26 मई को गोरखनाथ स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पर शिकायत के बाद बांसगांव थाना के दारोगा मनोज गुप्ता को निलंबित कर दिया गया जबकि कौड़ीराम चौकी के सिपाही फिरोज अंसारी, सद्दाम व सुनील यादव को स्थानांतरित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *