कॉपियों में अपनी पहचान या मोबाइल नंबर लिखने वाले परीक्षार्थियों का कम किया जाएगा एक ग्रेड

Getting your Trinity Audio player ready...

कॉपियों में अपनी पहचान या मोबाइल नंबर लिखने वाले परीक्षार्थियों का कम किया जाएगा एक ग्रेड

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बुधवार को माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि परीक्षा के दौरान कॉपियों में अपनी पहचान या मोबाइल नंबर लिखने वाले परीक्षार्थियों को अब फेल नहीं किया जाएगा। बल्कि ऐसे परीक्षार्थियों को मिलने वाली ग्रेड को एक ग्रेड कम कर परीक्षाफल घोषित कर दिया जाएगा। यह नियम सत्र 2023-24 में सम एवं विषय सेमेस्टर में शामिल परीक्षार्थियों से लागू किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में अंतिम वर्ष के नियमित ऐसे छात्र जिनका अंतिम वर्ष के किसी विषय में कैरीओवर है उनके लिए अक्टूबर महीने में अलग से परीक्षा आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रस्तावों को परीक्षा नियंत्रक प्रो0 राजीव कुमार ने प्रस्तुत किया। इस दौरान कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह, फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर की प्राचार्या प्रो0 वंदना सहगल, आईटी बीएचयू के पूर्व निदेशक प्रो0 एसएन उपाध्याय, प्रो0 मलेंद्रु मिश्रा, प्रो0 विक्रम बाली, प्रो0 सारिका श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

एकेटीयू में 8 अगस्त को लगेगी अंतरिक्ष प्रदर्शनी

– इसरो के सहयोग से लगने वाली प्रदर्शनी में एक हजार से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय गुरूवार को अंतरिक्ष में भारत की बढ़ती धाक का उत्सव मनायेगा। चंद्रमा पर भारत के पहले कदम पर 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस को उत्सव के रूप में मनाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में इनोवेशन हब, इसरो और इस्ट्रैक के सहयोग से अंतरिक्ष प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसका थीम चंद्रमा को छूकर जीवन को छूना भारत की अंतरिक्ष गाथा होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह साढ़े नौ बजे से होगा। प्रदर्शनी की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय करेंगे तो बतौर मुख्य अतिथि इसरो इस्ट्रैक के निदेशक बीएन रामकृष्ण रहेंगे। इस दौरान विश्वविद्यालयों और स्कूलों के करीब एक हजार छात्र कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीक के रोमांचक क्षेत्र झलक मिलेगी जैसे चंद्रयान, विक्रम लैंडर, गगनयान और भी बहुत सारे। ये सारे मॉडेल्स इसरो नें बैंगलोर से भेजे हैं।
कार्यक्रम में इस्ट्रैक के उप निदेशक और लियोस के वरिष्ठ वैज्ञानिक सहित अन्य अंतरिक्ष विशेषज्ञ अंतरिक्ष से जुड़ी बातों को साझा करेंगे। साथ ही एआई-आधारित इसरो स्पेस एजेंट की शुरूआत होगी। 85 भाषाओं में अंतरिक्ष-संबंधित प्रश्नों का उत्तर देने में यह उपकरण सक्षम होगा।
इस मौके पर छात्रों को एक रोमांचक अंतरिक्ष प्रश्नोत्तरी का आयोजन होगा। जिसमें छात्र के अंतरिक्ष से जुड़े अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। क्विज का उद्देश्य युवाओं के बीच अंतरिक्ष विज्ञान की गहरी समझ और सराहना को बढ़ावा देना है। इसके अलावा विजेता को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में अंतरिक्ष दिवस वीडियो की स्क्रीनिंग भी होगी, जिसमें भारत के चंद्र मिशन और उसके महत्व का जश्न मनाया जाएगा।

दूसरे दिन तक बीटेक के लिए 27 हजार ने किया चॉइस फिल

डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्याल की ओर से प्रदेश के इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश के लिए चल रही रही पहले राउंड की काउंसलिंग के तहत चॉइस फिलिंग के दूसरे दिन बीटेक में करीब 27 हजार अभ्यर्थियों ने अपनी सीट चुनी। जबकि एमबीए एवं एमसीए के लिए 14 सौ ने चॉइस फिल किया। चॉइस फिलिंग 8 अगस्त तक चलेगा। वहीं सीट अलॉटमेंट अगस्त को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *