विराम खण्ड-5, गोमतीनगर जनकल्याण समिति की कार्यकारिणी की बैठक

Getting your Trinity Audio player ready...

विराम खण्ड-5, गोमतीनगर जनकल्याण समिति की कार्यकारिणी की बैठक

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। विराम खण्ड-5, गोमतीनगर जनकल्याण समिति की कार्यकारिणी की द्वितीय बैठक अध्यक्ष महोदय के निवास पर आहूत हुई l
इस बैठक का मुख्य एजेंडा जीवन प्लाजा में पार्किंग व्यवस्था न होने से निवासियों को बाहर निकलने अत्यधिक असुविधा होती हैं l यहाँ तक कि कई बार एयरपोर्ट पहुंचने में कठिनाई हुई और बोर्डिंग नहीं हो पाई l दूसरी समस्या सडक टूटने, रेलवे किनारे हरित पट्टी न होना तथा तोमर भवन से जीवन प्लाजा के बीच शराब कि दुकानों से अनैतिक कार्य की भी शिकायत मिलती रहती है l
इस पर बैठक में गहन बिचार विमर्श के उपरान्त निर्णय लिया गया कि पुराने पत्रचारो के साथ नगर पालिका जोन-4, लखनऊ विकास प्राधिकरण व कमिश्नर लखनऊ व्यक्तिगत रूप से मिलकर समाधान निकलवाया जाय l
इसके अतिरिक्त कुछ नये सुझाव भी आये कि क्षेत्र के विधायक से मिलकर विराम खण्ड -5 के किसी पार्क को सोलर पार्क में परिवर्तित कराकर ग्रीन एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा दिलाया जाय l
इस बैठक में, दो-उपाध्यक्ष श्री आर. एन. सिंह, श्री विजय कुमार चौपड़ा तथा पूर्व जज एस.एन. सेठ को संरक्षक और डॉ. पी.एन. सिंह, जेके वार्ष्णेय, अतुल जोहरी, संयुक्त सचिव, प्रभात श्रीवास्तव, , प्रवीण खंडेलवाल, विमल चंद श्रीवास्तव, डॉ.आर.पी. शर्मा, महेश जोशी आदि को कार्यसमिति में सामिल किया गया l
श्री राकेश जैटेली का 70वें जन्मदिन पर सभी ने हार्दिक वधाई दी और मिष्ठान भी खिलाया गया l
इस अवसर कार्यवाहक महासचिव, कर्नल ए.एन. पाण्डेय तथा सचिव, सी.जी. नायर जी जो गोमतीनगर महासमिति से दिशानिर्देश हेतु पधारे और समिति को सक्रियरूप से चलाने हेतु योंगेस्टर की भागीदारी बढ़ाई जाय l बैठक अध्यक्ष के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समाप्त हुई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *