Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या (संवाददाता) सुरेंद्र कुमार गौतम : राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया महाविद्यालयों में 22 जून तक ग्रीष्माकालीन अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश की अवधि में प्रशासनिक कार्य से सम्बन्धित शिक्षक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही विभागाध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन विषयों का पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं हुआ है वे शिक्षक ऑनलाइन कक्षाएं लेकर पाठ्यक्रम को पूर्ण करेंगे।अवध विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के आदेश के अनुपालन में विवि एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में आठ जून से 22 जून तक द्वितीय ग्रीष्मावकाश घोषित किया जाता है। इसके पूर्व एक मई से 15 मई तक प्रथम चरण में ग्रीष्मकालीन अवकाश था। उन्होंने बताया कि अवकाश के दिनों में पाठ्यक्रमों को पूरा कराने के लिए परिसर के विभागाध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर पाठ्यक्रम को पूरा करेंगे। विवि के प्रशासनिक कार्य से सम्बन्धित शिक्षक परिसर में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे।