Getting your Trinity Audio player ready...
|
लायंस क्लब क्षितिज ने मनाया हरितालिका तीज का भव्य उत्सव
◆ उमा गुप्ता चुनी गई तीज क्वीन
◆ दीपशिखा को मिला बेस्ट ड्रेसअप अवार्ड
◆ डॉ प्रिया सिंह को मिला बेस्ट डांस अवार्ड
जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज द्वारा हरितालीका तीज के अवसर पर भव्य तीज महोत्सव का आयोजन शहर के एक होटल में किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने सपरिवार तीज महोत्सव का आनंद लिया। नीतू सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर गणेश वन्दना से की गयी। तत्पश्चात लियो वर्णिका आनन्द ने तीज के गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष अर्चना सिंह व चेतना साहू ने किया।
कार्यक्रम में सीमा चक्रवाल, गीता गुप्ता, जूही सिंह, सिल्की श्रीवास्तव आदि महिलाओं ने तीज के लोकगीतों से अपनी सनातन संस्कृति को प्रस्तुत किया।
सिंगिंग कंपटीशन में जूही सिंह प्रथम, सुधा बैंकर द्वितीय व एकता बरनवाल तृतीय स्थान पर रही। डांस कंपटीशन में प्रिया सिंह को प्रथम, दीपशिखा चौरसिया को द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर कनिका बैंकर को पुरस्कृत किया गया।
अंत में प्रतिभाग किये गए लोगो को अवार्ड दिए गए। जिसमे इन आउट गेम में एकता बरनवाल, बेंगल एंड पिन गेम में शाईनी गुप्ता, उमा गुप्ता व नीलम जायसवाल विनर रहीं। तीज क्वेश्चन गेम में प्रथम दीपशिखा चौरसिया, द्वितीय एकता बरनवाल एवं तृतीय सरिता मिगलानी रही। बेस्ट ड्रेस अप में दीपशिखा प्रथम एकता बरनवाल द्वितीय वी आकांक्षा द्विवेदी तृतीय स्थान पर रहीं। तीज क्वीन प्रतियोगिता बंगाली थीम में आयोजित की गई जिसमें उमा गुप्ता तीज क्वीन और रनर अप डॉक्टर प्रिया सिंह रही। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में सोना बैंकर एवं रजनी साहू उपस्थिति रही। कार्यक्रम संयोजक आराधना सिंह द्वारा सभी लोगों को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर यवनिका सिंह, सीमा सहाय, किरन सेठ, सुषमा सोनकर, डॉली गुप्ता, उषा मोदनवाल, सलोनी मोदनवाल, मीना गुप्ता, बबीता जायसवाल, शिल्पी जायसवाल, नीतू गुप्ता, चांदनी साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।