Getting your Trinity Audio player ready...
|
वाणिज्य बंधु की बैठक में लखनऊ व्यापार मंडल ने अध्यक्ष को दिया ज्ञापन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। वाणिज्य वन्धु की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।
लखनऊ व्यापार मण्डल से प्रतिनिधित्व कर रहे महामंत्री अनुराग मिश्र एवं देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि
अध्यक्ष को एक पत्र सौंप कर व्यापारियों की समस्या को रखा और साथ में कहा कि अगले महीने होने वाले त्यौहारों को लेकर चर्चा की गयी जिसमें खुदी पड़ी सड़कों का मुख्य मुद्दा रहा, अध्यक्ष ने सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सभी खुदी सड़को को पैच रिपेयरिंग कराकर ठीक कराया जाय।
देवेन्द्र गुप्ता जी ने कहा कि कई जगह डिवाइडर कट बन्द कर दिये गये है जिससे लोगों को कफी दूर से घूम कर आना पड़ता है।
सभी व्यापारिक संगठनो ने कहा कि हर बार समस्या दी जाती है विभागों की अनदेखी के कारण बहुत कम ही समस्याओं का हल हो पाता है अब एक-एक कर के मुद्दा उठाया जायेगा और जब तक उसका निस्तारण नहीं हो जायेगा तब तक नया मुद्दा नहीं उठाया जायेगा।
लखनऊ व्यापार मण्डल से मुख्य रूप से महामंत्री अनुराग मिश्र, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता महिला विंग की अध्यक्ष निहारिका सिंह,राजू शुक्ला मोहम्मद शोएब जलाली आदि उपस्थित रहे।