Getting your Trinity Audio player ready...
|
वीर सैनिक जैराम धोबी की स्मृति में निर्मित स्मृति द्वार का किया लोकार्पण
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)
वर्ष 1971 मे भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अपना जीवन बलिदान करने वाले ग्राम म्योरा बिलग्राम निवासी अमर शहीद वीर सैनिक जैराम धोबी की स्मृति में उनके पुत्र जगतराम द्वारा निर्मित स्मृति द्वार का अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती व क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा अवध क्षेत्र अनु मोर्चा पीके वर्मा द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेमावती ने अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमारे देश की स्वतंत्रता और सम्मान के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले अमर शहीद वीर जैराम को समर्पित इस स्मृति द्वार का लोकार्पण करना मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है। इस स्मृति द्वार के माध्यम से हम उनके संघर्ष और बलिदान को सदा याद रखेंगे और आने वाली पीढ़ियों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे। क्षेत्रीय महामंत्री पीके वर्मा ने वीर शहीद को नमन करते हुए कहा कि कर्तव्य पथ पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद वीर जैराम की बहादुरी और बलिदान के अचल प्रतीक के रूप मे स्थापित यह स्मृति द्वार न केवल अमर शहीद की पुण्य स्मृति को सदैव जीवित रखेगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए कर्तव्य पालन का प्रेरणा स्रोत भी बनेगा। लोकार्पण समारोह मे प्रमुख रुप से अमर शहीद पुत्र जगतराम एवं शिवपाल वर्मा, दिनेश वर्मा व डाल सिंह फ़ौजी सहित ग्राम व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।