Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 03 अक्टूबर, 2024 (सू0वि0)- शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा-निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज-5 का शुभारम्भ जनपद जौनपुर में किया गया।
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला का कार्य स्थल पर लैगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के तहत जागरूकता हेतु नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, की अध्यक्षता में राजस्व विभाग एवं बाल विकास एंव पुष्टाहार विभाग के कर्मचारियों हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय द्वारा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यस्थल क्या है। कोई भी विभाग संगठन, उपक्रम अधिष्ठान, संस्था, कार्यालय, शाखा, सरकारी कम्पनी, निगम या सरकारी सोसाईटी जो राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित, स्वामित्वाधीन, नियंत्रणाधीन हो या पूर्णतः या अंशतः उसके द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उपलब्ध करायी गयी निधियो द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। या प्राइवेट सेक्टर संगठन, उद्यम, उपक्रम, सोसाईटी या न्यास जो वाणिज्यिक वित्तिय, शैक्षणिक, मनोरंजन, औषधि, औद्यौगिक, स्वास्थ्य सेवाएं या वित्तीय किया का कलाप करते है या इनमें उत्पादन, वितरण, विक्रय एवं सेवाएं भी है। अस्पताल या नर्सिंग होम, प्रशिक्षण संस्थान खेलकूद या उससे सम्बन्धित अन्य क्रिया- कलापों में प्रयुक्त किया जाने वाला कोई खेलकूद संस्थान या स्टेडियम या कोई निवास गृह उक्त अधिनियम के तहत् कार्यस्थल होता है के बारे में अवगत कराया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा यौन उत्पीड़न क्या है आन्तरिक परिवार समिति और स्थानीय समिति का गठन जांच की शिकायत, जांच की प्रक्रिया व कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताते हुए अवगत कराया कि ऐसी शिकायतों के लिए अब भारत सरकार गम्भीर है महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऐसी शिकायतों के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है जिसे ‘‘सी-बॉक्स’’ कहा जाता है पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते है।