प्रशासन की बैठक मे दहलन कालाबाजारी रोकने के लिए बनी रणनीति

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या(संवाददाता) सुरेंद्र कुमार गौतम। जनपद के बाजारों मे हो रही दलहन की काला बाजारी व उपभोक्ताओं को मंहगी कीमतों मे बेची जा रही दालों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब व्यापारियों को दाल के स्टाक का ब्योरा देना होगा। इस सम्बन्ध मे डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक मे व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों को जानकारी दी गई कि दालों के खुदरा दुकानदारों को छोड़ कर दाल मिलर, इम्पोर्ट, स्टाकिस्ट व थोक व्यापारियों को अब अरहर, उड़द, मूंग, मसूर, चना दाल, काबुली चना दाल रखने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराकर अपनी आईडी व पासवर्ड बनाना होगा। इसी आईडी के माध्यम से दाल के स्टाक की प्रतिदिन जानकारी देनी होगी। पंजीकरण न कराने व स्टाक की जानकारी न देने पर कार्यवाही की जाएगी। व्यापारियों के स्टाक पर नजर रखने के लिए सभी ब्लाकों मे तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया। गठित टीम में ब्लाक क्षेत्र के मार्केटिंग इन्सपेक्टर, क्षेत्रीय सप्लाई इन्सपेक्टर व मण्डी सचिव को शामिल किया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर आईडी व पासवर्ड बनाकर स्टाक की प्रतिदिन जानकारी देनी होगी। बैठक डीएम अनुज कुमार झा की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। इसमे सीडीओ अनीता यादव,सिटी मजिस्ट्रेट एसपी सिंह, डीएसओ अभिनव सिंह,एसपी सिटी,डिप्टी आरएमओ एपी सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *