Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या(संवाददाता) सुरेंद्र कुमार गौतम। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से अयोध्या जनपद को मिलने वाले वैक्सीन के एलाटमेंट में कमी होने के कारण जनपद में वैक्सीन सेंटरों में कमी कर दी गई है। इसी प्रकार वैक्सीनेशन सेंटरों में को सीएमओ कार्यालय में बनाए गए स्टोर से कम संख्या में वैक्सीन उपलब्ध करायी जा रही है।जिला चिकित्सालय में जहां 500 से 600 डोज वैक्सीन प्रतिदिन मिल रही थी वहीं सोमवार को कुल 200 डोज वैक्सीन दी गई। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ जीसी पाठक ने बताया कि वैक्सीन कम मिलने के कारण कम लोगों को ही वैक्सीन लगायी जा रही है। उन्होनें कहा कि वैसे वैक्सीन की कमी के कारण किसी को लौटना नही पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि कभी कभी चार- पांच लोगों को लौटना पड़ता है उसका कारण एक वायल में 10 लोगों को वैक्सीन लगायी जाती है। ऐसे में देर से आने पर यदि वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या कम रहती है तो उनको दूसरे दिन आने के लिए कहा जाता है। जिला महिला चिकित्सालय को भी सोमवार को 200 डोज कोरोना की वैक्सीन मिली थी। अपरान्ह दो बजे कोविशील्ड समाप्त हो जाने के कारण दूसरी डोज लगवाने के लिए आए कुछ लोगों को लौटना पड़ा जबकि शाम चार बजे तक कोवैक्सीन लगातार लगायी गई। जानकारी मिली है कि इस समय वैक्सीन कम मिलने के कारण कम लोगों को वैक्सीनेशन हो पा रहा है जिससे असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।