Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर । सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम एकडंगा निवासी गजानंद दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरे जमीन में सड़क पटवा रहे थे। मना करने पर पुरानी रंजिश को लेकर गौरीशंकर, रामखेलावन, राहुल, विपिन, अविनाश, कृपा शंकर दुबे, अरुण, ओंकार नाथ सहित आठ लोग घर मे घुसकर मुझे और मेरी बेटी को गाली गुप्ता देते कपड़ा फाड दिए तथा ईट पत्थर बुरी तरह से मारे पीटे, तहरीर पर सिकरीगंज पुलिस ने आठ लोगो के खिलाफ धारा 147, 323, 506, 452, 354, 455,120 बी,336 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत किया है। ग्राम प्रधान एकडंगा रेखा दुबे ने बताया कि सरकारी रास्ता बनाया जा रहा है विपक्षी लोगो ने विरोध किया नरेगा मजदूर काम बंद कर दिये उसके बाद मेरे परिवार के लोगो को राजनीतिक दबाव में फर्जी तरीके से फसाया गया है ।
उरूवां ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाशंकर उर्फ जुगनू दूबे ने बताया कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है । जिस वक्त चकरोट पट रहा था और जिन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है वह लोग मौके पर नही थे । उन लोगों का काल डिटेल निकाल लिया जाय सच्चाई सामने आ जायेगा।
एसओ सिकरीगंज ने बताया कि सरकारी रास्ता बन रहा था उसी विवाद को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस करवाई कर रही है।