डेल्टा प्लस अलर्ट : एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और मध्य प्रदेश के बार्डर पर जांच की गई तेज

Getting your Trinity Audio player ready...

प्रयागराज :  कोरोना की तीसरी लहर को रोकने और डेल्टा प्लस वेरियंट अलर्ट के मद्देनजर कोरोना जांच का दायरा फिर बढ़ाया गया है। सोमवार को जिले के चाकघाट पर मध्य प्रदेश से आने वालों की कोरोना जांच की गई। वहीं एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेनों औ्र बस अड्डों पर बस यात्रियों की कोरोना जांच में तेजी लाई गई है। जिले में 50 मोबाइल टीमों को कोरोना जांच में लगाया गया है।

डेल्टा प्लस संक्रमितों की पहचान कर उन्हें उपचार दिलाया जाए। साथ ही उनके संपर्कियों की जांच के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर जांच का खाका तैयार है। सोमवार को दस मोबाइल टीमों को बढ़ाया गया। अभी तक 40 टीमें थीं, जिनकी संख्या अब 50 हो गई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ. एके तिवारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के चाकघाट बार्डर तक कोरोना जांच की जा रही है। सोमवार को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर आठ-आठ घंटे की दो पालियों में स्पेशल ट्रेनों से आए यात्रियों और बस अड्डों पर यात्रियों की कोरोना जांच कराई गई। 2132 लोगों की डेल्टा प्लस अलर्ट के तहत जांच कराई गई, लेकिन किसी में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

जिला सर्विलांस अधिकारी के मुताबिक गैर प्रदेशों से आने वालों की जांच कराने के पीछे संक्रमण के प्रसार को रोकना है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित सभी लोगों के नमूने डेल्टा प्लस वेरियंट की जांच के लिए केजीएमयू भेजे जाएंगे।
कोरोना संक्रमण से राहत: सात नए पॉजिटिव, सात ने दी मात
कोरोना संक्रमण से राहत का क्रम जारी है। सोमवार को रविवार की तरह सिर्फ सात नए संक्रमित चिह्नित किए गए। वहीं कोरोना को मात देने वालों की संख्या में कमी आई। शाम तीन बजे तक सात मरीज स्वस्थ हुए। सभी ने होम आइसोलेशन पूरा किया।

जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ. एके तिवारी के मुताबिक जिले में कोविड जांच का दायरा बढ़ाया गया है। डेल्टा प्लस अलर्ट के तहत सीमाओं पर कोरोना जांच टीमें लगाई गई हैं। सोमवार को 8207 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया। जबकि रविवार को यह संख्या 6726 थी। 1481 लोगों की अधिक जांच की गई। वृद्धि का यह क्रम जारी रहेगा।

कोरोना संक्रमण से राहत के क्रम में सोमवार को भी किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या दहाई से कम है। नए पॉजिटिव मरीजों में ज्यादातर में सामान्य लक्षण ही परिलक्षित हैं। जिनके होम आइसोलेशन आवेदन पर आरआरटी टीमों की जांच के बाद अनुमति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *