Getting your Trinity Audio player ready...
|
4 नवम्बर – श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏
संभु कीन्ह यह चरित सुहावा ।
बहुरि कृपा करि उमहि सुनावा ।।
सोइ सिव कागभुसुंडिहि दीन्हा ।
राम भगत अधिकारी चिन्हा ।।
( बालकांड 29/2)
राम राम 🙏🙏
राम नाम की महिमा बताने के बाद तुलसी बाबा कहते हैं कि इस सुहावने राम चरित की रचना शिव जी ने की , फिर कृपा करके इसे पार्वती जी को सुनाया । इसी राम चरित को शिव जी ने काकभुसुंडि जी को राम भक्त व अधिकारी पहचान कर प्रदान किया ।
राम चरित हमारे आपके मानस में क्यूँ नहीं उतर रहा है , कारण हम इसके अधिकारी नहीं हैं । राम भक्त होने पर राम चरित पाने के हम आप भी अधिकारी बन सकते हैं , भक्ति तो विश्वास पूर्वक नाम जप से आती है ।अत: जपें , नाम जपें, राम नाम जपें , राम राम जपें । अथ ! जय जय राम, जय जय राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ