सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी

Getting your Trinity Audio player ready...

सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ. पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में यातायात माह के अंतर्गत प्लासियो चौराहा पर सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी गयी तथा भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं को कम करनें के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस उपायुक्त यातायात महोदय द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों को श्रद्धाजंलि देते हुये तथा उनकी स्मृति में मोमबत्ती जलायी गयी। पुलिस उपायुक्त यातायात महोदय द्वारा उपस्थित जनसामान्य को यातायात नियमों का पालन करनें तथा सड़क दुर्घटना से बचनें के लिये निम्न बातों पर ध्यान देनें का अनुरोध किया गया जिसके प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार है:-
1. वाहन चालकों को रेकलेस ड्राइविंग ना करनें के लिये प्रेरित किया गया, रेकलेस ड्राइविंग से ना केवल हम अपनें आप को बल्कि सड़क पर चलनें वाले अन्य लोगों को खतरे में डालते हैं।
2. सुरक्षा उपकरण पहनेंः मोटर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनना ज़रूरी है. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना ज़रूरी है।
3. गति सीमा का ध्यान रखेंः ओवर स्पीडिंग से बचें।
4. ट्रैफ़िक सिग्नल का पालन करेंः रेड लाइट का उल्लंघन न करें.
5. शराब न पीएंः शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.
6. मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न करेंः गाड़ी चलाते समय फ़ोन का इस्तेमाल न करें.
7. सड़क पर ध्यान देंः गाड़ी चलाते समय अपने आगे की सड़क पर ध्यान दें.
8. सही से पार्क करेंः मार्ग में आकस्मिक स्थिति में वाहन पार्क करने के लिए पार्किंग लाइट का इस्तेमाल करें.
9. अन्य वाहनों के लिए रास्ता देंः एम्बुलेंस और दूसरी आपातकालीन सेवा वाहनों को रास्ता दें.
10. सड़क पर चलने का तरीकाः फुटपाथ पर चलें और जेब्रा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें.
11. वाहन चलाते समय दूसरे लोगों का ध्यान रखेंः नागरिकों, बच्चों, और पैदल चलने वालों का ध्यान रखें.
12. दाएं-बाएं मोड़ते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें,
13. हाई और लो बीम का उचित प्रयोग करनें के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

कार चलाने वालों के लिए सड़क सुरक्षा नियम ये हैं।
1. सीट बेल्ट पहनें
2. विचलित होने से बचें
वाहन चलाते समय विचलित होने से बचें। इसके बजाय, पूरी तरह से सड़क पर ध्यान केंद्रित करें।
3. गति सीमा का ध्यान रखें
तेज गति से वाहन चलाने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है या दुर्घटना हो सकती है।
4. अपनी कार का रखरखाव करें
खराब रखरखाव वाले वाहन दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इसलिए, आपको अपनी कार का रखरखाव करना चाहिए ताकि आपकी कार दुर्घटना का कारण न बने।

बाइक के लिए सड़क सुरक्षा नियम और विनियम
1. हेलमेट पहनें
वाहन चलाते समय हमेशा आईएसआई प्रमाणित हेलमेट पहनें। टक्कर के दौरान यह आपके सिर की रक्षा करेंगे।
2. लेन के बीच न घूमें
कई ड्राइवर बाइक चलाने का आनंद लेते हैं। हालांकि, लेन के बीच घूमने से कई दुर्घटनाएं होती हैं। इसलिए इससे बचना चाहिए। लेन अनुशासन का पालन करें ।

बच्चों के लिए सड़क सुरक्षा नियम क्या हैं?
यहां कुछ सड़क सुरक्षा सावधानियां दी गई हैं, जिनके बारे में बच्चों को जागरूक होंना चाहिए क्योंकि वह बड़े हो रहे हैं।
बच्चों को बुनियादी सुरक्षा संकेतों और चिह्नों के बारे में पता होना चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए कि हरे रंग का मतलब है गुजरना और लाल का मतलब है रुकना।
साथ ही, उन्हें चलती कारों और वाहनों से अपने हाथों को बाहर नहीं निकालना सीखना चाहिए।
उन्हें पता होना चाहिए कि सड़क कैसे पार करनी है। इसलिए, बच्चों को रुको, देखो और चलो नियम का पालन करना सिखाएं।
बच्चों को वाहनों के हॉर्न और उनकी आवाज पर ध्यान देना चाहिए। इस तरह वह मोड़ के पीछे से आने वाले वाहनों से बच सकेंगे।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त यातायात महोदय द्वारा लोगों को यह पैगाम दिया गया कि यातायात नियमों के प्रति खुद भी सचेत रहें और अन्य लोगों को भी सचेत करें। कार्यक्रम में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात , समस्त सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, समस्त यातायात निरीक्षक तथा यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया ट्रैफिक वॉलिंटियर्स, ट्रैफिक पार्क से श्री सुमित कुमार मिश्रा, आरजे सुनील शुक्ला, मारुति सुजुकी से श्री ऐतेशाम और सिविल डिफेंस नफीस अहमद एवं अन्य आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *