पुरूष एवं महिला की टीम ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया

Getting your Trinity Audio player ready...

पुरूष एवं महिला की टीम ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रोफेसर अजय कुमार आर्य ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन ऑल इंडिया इण्टर यूनिवर्सिटी गेम्स (AIU) द्वारा देश के विभिन्न भागों में 1 दिसंबर से 5 दिसंबर 2024 तक किया गया, जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमें अपने-अपने जोन के अनुसार नॉर्थ जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन के अनुसार अपने-अपने खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने के लिए भेजती हैं तथा इन्हीं में से ऑल इंडिया स्तर पर भी खिलाड़ी खेलने के लिए भेजे जाते हैं।

इस वर्ष भी लखनऊ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद में ट्रायल के माध्यम से विभिन्न खेलों में टीमों का चयन किया गया है और यह सभी टीमें अपने-अपने खेल के शेड्यूल के अनुसार खेलने के लिए रवाना हो चुकी है या आगामी कुछ दिनों में रवाना होंगी।

इस वर्ष लखनऊ विश्वविद्यालय ने जोनल एवं ऑल इंडिया स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है तथा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चल रहे नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कराटे (काटा) पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों की चैंपियनशिप में लखनऊ यूनिवर्सिटी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पुरूष एवं महिला की टीम ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। पुरुष की टीम में ज्ञानेश कुमार सिंघल, जय भारत दुबे, आशीष सिंह, और आकाश सोनकर एवं महिला टीम में प्राची वर्मा, ज्योति ,इशिका गुप्ता और खुशी यादव ने अपने – अपने भार में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया ।

महिला टीम कराटे (काटा) में अपने पहले मैच में ही राँची यूनिवर्सिटी को हराया, दूसरे मैच में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी को हराया एवं तीसरे मैच में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को कड़ी टक्कर दी परंतु टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा वहीं।

इसी तरह पुरूष कराटे टीम (काटा) ने अपने पहले मैच में पंजाब यूनिवर्सिटी को हराया दूसरे मैच में महाऋषि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक को हराया तीसरे मैच में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को हराया एवं फाइनल मैच में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से हारकर सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

वहीं दूसरी ओर महिला काटा सिंगल में अनंशी ने ऑल इंडिया 16 में अपनी जगह बनाई।
सिंगल महिला कराटे (कुमाते) 50 किलो ग्राम भार में खुशी यादव ने ऑल इंडिया 16 में अपनी जगह बनाई जिसने अपने पहला मैच गलगोटिया यूनिवर्सिटी दूसरा मैच पटना यूनिवर्सिटी को हराया।

कराटे टीम के साथ गए मैनेजर श्याम बाबू ने खिलाड़ियों का खूब हौसला बढाया। वहीं कराटे टीम का चयन लखनऊ विश्वविद्यालय के कराटे क्लब के अध्यक्ष डॉ अमर तिवारी के दिशा निर्देशन में किया गया।

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कराटे के टूर्नामेंट में खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाइयां और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *