लगातार जलती स्ट्रीट लाइटें एवं बिजली के खम्भों पर झूलते केबल

Getting your Trinity Audio player ready...

लगातार जलती स्ट्रीट लाइटें एवं बिजली के खम्भों पर झूलते केबल

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। समाजसेवी रूप कुमार शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की योजना आर.डी.एस.एस. के अंतर्गत बिजली विभाग के द्वारा बिजली के तार बदल कर एरियल बंच कंडक्टर (ए. बी. सी.) लगाए जा रहे हैं। ए. बी. सी. तार बदलते समय बिजली विभाग के द्वारा मार्ग प्रकाश के कनेक्शन भी काट दिए जा रहे हैं तथा लगभग सभी लाइटों को सीधे जोड़ दिया जा रहा है जिसके कारण लाइटें लगातार जल रही हैं। स्ट्रीट लाइटें लगातार जलने के कारण जहां एक ओर लाइटों की लाइफ कम हो रही है वहीं दूसरी ओर बिजली की बरबादी भी हो रही है।
बिजली के खम्भों पर लगे टेलीकॉम कंपनियों के तार काट कर छोड़ दिए जा रहे हैं और कटे हुए तार सड़कों पर झूल रहे हैं जो पैदल चलने वालों, साइकिल व दो पहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। इन झूलते तारों के कारण कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। विवेक खण्ड 3, 4 में बिजली के तार बदले जा रहे हैं तथा स्ट्रीट लाइटें लगातार जल रही हैं। स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन को सही करवा कर लगातार जल रही लाइटों को सही कराने की आवश्यकता है।
इसके साथ ही साथ बिजली के खम्भों से लटकते व झूलते हुए तारों को अविलंब हटवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें ताकि होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *