श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई

Getting your Trinity Audio player ready...

9 दिसंबर- श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय। 🙏

सिव बिरंचि कहुँ मोहइ
को है बपुरा आन ।
अस जियँ जानि भजहिं
मुनि मायापति भगवान ।।
( उत्तरकांड, दो. 62)
जय सियाराम 🙏🙏
गरुड़ जी को मोह होने पर ब्रह्मा जी ने गरुड़ जी को मोह दूर करने के लिए शिव जी के पास भेजा है । शिव जी ने कहा कि राम कथा सुनने से आपका मोह दूर होगा और राम कथा सुनने के लिए उन्हें काकभुसुंडि जी के पास भेजते हैं । शिव जी कहते हैं कि जब माया मुझे व ब्रह्मा जी को मोहित कर लेती है तो दूसरे बेचारे क्या कर सकते हैं , ऐसा जानकर मुनिलोग माया के स्वामी भगवान का भजन करते हैं ।
माया ने सबको मोहित कर रखा है पर वह माया मायापति के अधीन है । इसलिए जो मायाधीश का भजन करता है, माया उसका कुछ भी बिगाड़ नही पाती है । अतः मुनियों की तरह मायापति राम भजें , सियाराम भजें । अथ ! श्री राम जय राम जय जय राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *