CTET परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक अभियुक्ता गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

*प्रेस नोट*
*थाना – जफराबाद जौनपुर*
*दिनांक-15.12.2024*

*CTET परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक अभियुक्ता गिरफ्तार*

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में CTET परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल की डियूटी लगयी गयी थी, इसकी क्रम में जफराबाद पुलिस चन्द्रेज सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी जगदीशपुर जौनपुर में ड्यूटी के दौरान कालेज के उपप्रधानाचार्य द्वारा अभिलेखो का मिलान कालेज के कर्म0गण द्वारा किया जा रहा था कि अभ्यार्थी पूनम यादव पुत्री शिवशंकर यादव के स्थान पर मीरा चौहान पत्नी जिलेदार चौहान उम्र-32 वर्ष ग्राम कटघरा थाना लाईनबाजार जौनपुर को धोखधड़ी और आधार कार्ड में छेड़छाड़ करके परीक्षा देते हुए पकड़े जाने पर मौके से गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 258/24 धारा 318(4)/319(2)/338/336(2)/340 BNS व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्ता मीरा चौहान पत्नी जिलेदार चौहान उम्र-32 वर्ष ग्राम कटघरा थाना लाईनबाजार जौनपुर को आवश्यक कार्यवाही उपरान्त सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता*
मीरा चौहान पत्नी जिलेदार चौहान ग्राम कटघरा थाना लाईनबाजार जौनपुर उम्र-32 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ0नि0 सुदामा प्रसाद थाना जफराबाद जौनपुर
2. हे0का0 मनोज कुमार गौड़ ,हे0का0 तेजबहादुर सिंह , हे0का0 रामनरेश,
3. म0का0 शलिनी, म0का0 बन्दना यादव थाना जफराबाद जौनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *