Getting your Trinity Audio player ready...
|
18 दिसम्बर को मनाया जायेगा विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस:डॉ0दिनेश कुमार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ।
केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग,शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के क्रम में विज्ञान भवन,नई दिल्ली में 18 दिसम्बर 2024 की पूर्वान्ह 11 बजे से विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया जाएगा।
संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ मण्डल कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ0महेन्द्र देव द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में लखनऊ मण्डल के प्रसिद्ध माध्यमिक अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को भी उक्त आयोजन में अनुरोध करने के दृष्टिगत संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ0प्रदीप कुमार ने भी मण्डल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (सीतापुर ,लखीमपुर खीरी, हरदोई,उन्नाव,लखनऊ,रायबरेली) को अपने अपने जनपद के प्रसिद्ध माध्यमिक अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को अनुरोध कर ससमय आयोजन में सम्मिलित करवाने हेतु निर्देश अग्रसारित किया है।
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि जारी निर्देशों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 दिसम्बर 2024 को ही केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग के स्थापना के 20 वर्ष भी पूरे हो रहे है।