Getting your Trinity Audio player ready...
|
17 दिसंबर – श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏
नामु राम को कल्पतरु
कलि कल्यान निवासु ।
जो सुमिरत भयो भाँग तें
तुलसी तुलसीदास ।।
( बालकांड, दो. 26 )
राम राम 🙏🙏
श्री राम नाम की महिमा का बखान करते हुए तुलसी बाबा कहते हैं कि कलियुग में राम नाम कल्पवृक्ष व कल्याण का निवास है जिसका स्मरण करके भाँग सा तुलसीदास तुलसी के समान पावन हो गया ।
इस कलिकाल में राम नाम कल्याण का घर है । इसे स्मरण करने वाला अपावन से अपावन भी पावन हो जाता है । अत: नाम स्मरण करें । अथ ! श्री राम जय राम जय जय राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ