Getting your Trinity Audio player ready...
|
एनसीसी गर्ल्स कैडेटों को दिया गया फायरिंग का प्रशिक्षण
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। 20 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी के आदेशानुसार 41 इन्फेंट्री ब्रिगेड, लखनऊ कैंट स्थित फायरिंग रेंज में एनसीसी गर्ल्स कैडेटों के लिए फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में बटालियन के अधीन आने वाले विभिन्न संस्थानो जैसे कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज तथा श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के कैडेटों ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण में 35
कैडेटों ने प्रतिभाग किया। इनमें प्रत्येक कैडेट द्वारा 5-5 राउंड फायरिंग का अभ्यास किया गया , जिनमें कैडेटों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। फायरिंग के दौरान फायरिंग टीम का नेतृत्व प्रशासनिक अधिकारी मेजर कविता सी. रामदेवपुत्र द्वारा किया गया । इस दौरान एएनओ लेफ्टिनेंट नैंसी गुप्ता ,सूबेदार मेजर ओम प्रकाश यादव एवं अन्य बटालियन स्टाफ मौजूद रहे ।