Getting your Trinity Audio player ready...
|
राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में जनपद लखनऊ के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी
जनपद लखनऊ के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने यंग कलाम साइंस फेस्ट – 2024 में किया अपने हुनर का प्रदर्शन
विजेताओं को कैश पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो से किया गया सम्मानित
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को ₹10000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को ₹7000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को ₹5000 रुपए की धनराशि कैश पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुई
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज लखनऊ में यंग कलाम साइंस फेस्ट – 2024 के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ के द्वारा किया गया।
प्रदर्शनी में जनपद लखनऊ के 55 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से प्रत्येक विद्यालय के दो- दो छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट नवाचारी मॉडल्स को प्रस्तुत किया गया।
यंग कलम साइंस फेस्ट – 2024 विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन एच०सी०एल० फाउंडेशन और सोशियो इकोनामिक डेवलपमेंट ट्रस्ट के संयुक्त सहयोग से कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक , लखनऊ राकेश कुमार के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में सह जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ जयशंकर श्रीवास्तव एवं सह निरीक्षक आंग्ल भारतीय विद्यालय उ० प्र० लखनऊ मनीषा द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला समन्वयक संतोष मिश्रा सहित राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार एवं ज्योति पुष्प भी उपस्थित रहे ।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ राकेश कुमार ने कहा कि समाज को शिक्षित करने में विज्ञान की मुख्य भूमिका होती है, जो विद्यार्थियों की सोच को व्यापक स्वरुप देती है परंतु माध्यमिक स्तर पर बालिकाओं के द्वारा विज्ञान वर्ग चयन में घटती संख्या एक चिंता का विषय है और हम सबको इस विषय और क्षेत्र में मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है जिससे माध्यमिक स्तर पर बालिकाओं को विज्ञान वर्ग से जोड़ा जा सके।
प्रदर्शनी में प्रस्तुत प्रत्येक मॉडल के मूल्यांकन के लिए एक अनुभवी निर्णायकों की टीम के द्वारा समग्र मूल्यांकन किया गया। निर्णायक के रूप में प्रो०(डॉ०) डी०बी० सिंह एसोसिएट संकायाध्यक्ष (छात्र कल्याण) भौतिक विज्ञान विभाग, डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ विश्वास कुमार पांडेय , सहायक प्रोफेसर रसायन शास्त्र विभाग, शिया पी०जी० कॉलेज लखनऊ, डॉ० एच०के ० द्विवेदी ,अवकाश प्राप्त वैज्ञानिक, सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, पिलानी , राजस्थान के द्वारा मूल्यांकन का कार्य संपादित किया गया।
एच०सी०एल० फाउंडेशन और एस०ई०डी०टी० के संयुक्त तत्तवावधान में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डॉ० प्रदीप कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डॉ० प्रदीप कुमार ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि विज्ञान शिक्षा बच्चों को संचार, आलोचनात्मक सोच, समस्या समाधान और तार्किक सोच कौशल विकसित करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ये कौशल केवल विज्ञान कक्षा के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं हैं, बच्चे इनका उपयोग अपने पूरे स्कूल और कामकाजी जीवन में करेंगे। आप सभी इसी प्रकार अपने नवाचारों के माध्यम से भविष्य में सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुंचे, यही मेरी शुभकामना है ।
प्रदर्शनी में प्रतिभागी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ० दिनेश कुमार ने कहा कि प्रतिभाएं अक्सर अभाव में ही पल्लवित हुआ करती हैं, आज शासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए एक से बढ़कर एक इन्नोवेटिव(नवाचारी) मॉडल्स ने लखनऊ जनपद की बाल वैज्ञानिक प्रतिभाओं की नई छाप छोड़ी है जो लम्बे समय तक याद रखी जायेगी।
प्रदर्शनी का परिणाम निम्नवत है –
प्रथम स्थान
अंशिका (कक्षा 9)
श्रेष्ठि (कक्षा 9)
विद्यालय- राजकीय इंटर कॉलेज मलिहाबाद, लखनऊ
मॉडल का नाम – आदर्श कृष्णिका (Black Body)
द्वितीय स्थान
शिवानी यादव (कक्षा 10)
अंतिमा (कक्षा 10)
विद्यालय- राजकीय हाईस्कूल धौरहरा, गोसाईंगंज, लखनऊ
मॉडल का नाम- साँप सीढ़ी का खेल – स्वास्थ्य की दृष्टि से
तृतीय स्थान
शिवा (कक्षा 10)
शशिकांत (कक्षा 10)
विद्यालय – राजकीय हाईस्कूल रसूलपुर सदात, बी के टी लखनऊ
मॉडल का नाम- सोलर इको ट्री (Solar Eco Tree)
सांत्वना पुरस्कार
कहकशा फातिमा (कक्षा 12)
विद्यालय – राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शाहमीना रोड लखनऊ
मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ० प्रदीप कुमार ने सभी विजेताओं को कैश पुरस्कार सहित प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। एच०सी०एल० फाउंडेशन के शशांक खरे एवं समन्वयक इमरान जैदी तथा एस०ई०डी०टी० स्वप्न भूमि के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजिंक्य सूर्यकांत कुलकर्णी के द्वारा प्रथम स्थान विजेता को ₹10000 रुपए, द्वितीय स्थान विजेता को ₹7000 रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को ₹5000 रुपए की कैश धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।
साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरोसा भरोसा की प्रवक्ता वंदना तिवारी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में बताया गया कि एच०सी०एल० एवं एस०ई०डी०टी० के द्वारा विज्ञान के उत्थान हेतु निरंतर कार्य किया जाता रहा है। इसी के अंतर्गत 2019 में एच०सी०एल० फाउंडेशन एवं एस०ई०डी०टी० के द्वारा एक हाईटेक विज्ञान केंद्र की स्थापना राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज लखनऊ में की गई थी जिसका समय-समय पर जनपद लखनऊ सहित अन्य जनपदों के छात्र-छात्राओं द्वारा भ्रमण कर लाभ लिया जाता है।