Getting your Trinity Audio player ready...
|
ग्राम पंचायत समेसी में ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला बिंदेश्वरी ने किया इंटरलॉकिंग सड़क व आरो वाटर का उदघाटन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ ।मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला ने विकासखंड मोहनलालगंज के ग्राम पंचायत समेसी में सघन सहकारी समिति और राम बक्स खेड़ा में आरो वाटर व रसूलपुर में इंटरलॉकिंग रोड का फीता काटकर उद्घाटन किया गया ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने कहा कि मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवों तक पक्के संपर्क मार्गों का जाल बिछाया जा चुका है इसके साथ ही जनहित से जुड़ी अन्य योजनाओं पर भी कार्य युद्ध स्तर पर शुरू है स्वच्छ पेयजल प्रकाश व्यवस्था जल निकासी की दिशा में क्षेत्र पंचायत की ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताया और उन्हें कैसे प्राप्त किया जा सकता है इसके बारे में भी बताया इस मौके पर एडीओ पंचायत अशोक यादव करन शुक्ला बिंदेश्वरी अभिषेक शुक्ला बिंदेश्वरी विनोद साहू जिला कोऑपरेटिव बैंक के सभापति वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रधान समेसी अशोक और सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।