जोश और उत्साह का साक्षी बना आर्मी पब्लिक स्कूल एस.पी.मार्ग का वार्षिक खेल दिवस ‘कैवल्यम ‘

Getting your Trinity Audio player ready...

जोश और उत्साह का साक्षी बना आर्मी पब्लिक स्कूल एस.पी.मार्ग का वार्षिक खेल दिवस ‘कैवल्यम ‘

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। आर्मी पब्लिक स्कूल, सरदार पटेल मार्ग लखनऊ ने अपना वार्षिक खेल दिवस ‘कैवल्यम्’ 20 एवं 21 दिसंबर 2024 विद्यालय प्रांगण लखनऊ कैंट में मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल (रिटायर्ड) एम ए सिद्दीकी , डायरेक्टर (AWES CC) रहें I सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के स्वागत में विद्यालय के चारो सदनों के छात्रों तथा एन.सी.सी. कैडेट्स ने मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। मशाल प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और बच्चों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गयी। तत्पश्चात विभिन्न दौड़ों का आयोजन किया गया। कक्षा चौथी से आठवीं तक के बच्चों ने ‘मास पी टी, हुला हूप और फ्लैग डि्ल’ का एक संगीतमय स्पैक्ट्रम प्रस्तुत किया तथा तन और मन के संतुलन हेतु विभिन्न आसनों एवं नृत्य के संयोजित रूप से दिव्य योग का प्रदर्शन भी हुआ। ‘जिमनास्टिक’ के प्रदर्शन में छात्रों के अद्भुत समन्वय, संतुलन ,चपलता, शक्ति और समर्पण ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के वर्तमान तथा पूर्व छात्रों द्वारा ‘टग ऑफ वार’ प्रस्तुत किया गया जिससे विद्यालय की पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो गईं।
एक ओर ‘जुम्बा फिएस्टा’ तथा ग्रैंड फिनाले ने दर्शकों को आनंदित किया तो दूसरी ओर वीरता, साहस और खेल की भावना का प्रतीक शुभांकर ‘शूरा’ संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने AWES मध्य कमान में कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट परिणाम के लिए विद्यालय की प्राचार्या सीमा तारा के साथ स्कूल के दसवीं के शिक्षकों को अकादमिक उत्कृष्टता ट्रॉफी से सम्मानित किया तथा आयोजन के प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। अपने संबोधन में, मुख्य अतिथि ने ऊर्जा और उत्साह से भरे एक शानदार आयोजन के लिए छात्रों और कर्मचारियों की सराहना की तथा उप-प्राचार्या, अर्चना श्रीवास्तव ने अतिथियों को उनकी उपस्थिति और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *