गेहूँ की फसल मे उगने वाले खरपतवार से करे बचाव हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)

Getting your Trinity Audio player ready...

गेहूँ की फसल मे उगने वाले खरपतवार से करे बचाव
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)
जिला कृषि रक्षा अधिकारी विनीत कुमार ने समस्त किसान भाइयों को सूचित किया है कि वर्तमान समय मे गेहूँ की फसल मे उगने वाले खरपतवार जैसे-गुल्ली डण्डा (गेहूँ का मामा), बथुआ, हिरनखुरी, कृष्णनील आदि की समस्या दिखायी दे रही है। यदि खरपतवार का स्तर निम्न है तो इनका नियंत्रण निराई गुड़ाई करके किया जा सकता है। यदि यह मध्यम अथवा ज्यादा मात्रा में हैं तो निम्न रसायनों का प्रयोग बुवाई के 20-25 दिन बाद फ्लैट फैन नॉजिल से स्प्रे करना चाहिये। सल्फोसल्फ्यूरान 75 प्रति०डब्लू०जी० 13.30 ग्रा०/एकड़ के हिसाब से 100-150 ली० पानी मे घोल बनाकर स्प्रे करें, अथवा क्लोडिनोफॉप प्रोपैरजिल 15 प्रति०डब्लू०पी० की 160ग्रा0/ एकड़ की दर स्प्रे करना चाहिये। चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों के नियंत्रण हेतु मेटसल्फ्यूरान मिथाइल 20 प्रति डब्लू०पी० 8 ग्रा०/एकड़ या 2-4डी अमाइन साल्ट 50प्रति० डब्लू०पी० 350–550 ग्रा०/एकड़ मात्रा 200-250 ली० पानी में घोलकर स्प्रे करना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *