Getting your Trinity Audio player ready...
|
वेतन विसंगति समिति के गठन करने पर इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वी पी मिश्रा प्रदेश के मा मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि कोविड-19 महामारी में अपनी जान पर खेलकर जनता की सेवा की है। खास तौर से स्वास्थ्य विभाग के नर्स ,डिप्लोमा फार्मेसिस्ट ,लैब टेक्नीशियन, नेत्र परीक्षण अधिकारी आदि की वेतन विसंगतियां एवं अन्य मामले वेतन समिति की संस्तुतियों को लागू ना करने से लंबित पड़ी हैं। मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्य सचिव जी की अध्यक्षता में वेतन विसंगति निवारण समिति का गठन कर दिया है, जिसका स्वागत है।
श्री मित्र ने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि कर्मचारियों की मांगों पर एक बार अपनी अध्यक्षता में बैठक के लिए समय निर्धारित करें। जिससे की शासन एवं कर्मचारियों के बीच आपसी सद्भाव का वातावरण बनें। मुख्यमंत्री जी से यह भी आग्रह है कि वे मुख्य सचिव को भी निर्देशित करें कि वे उक्त मांगों पर वे जल्द से जल्द बैठक करके कर्मचारियों के साथ सद्भाव का वातावरण बनाएं। आंदोलन होने पर आपसी संबंध खराब हो जाते हैं।
इप्सेफ की मांगों पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने कई बड़े फैसले करके सद्भाव का वातावरण बनाया है। आशा है कि मुख्यमंत्री जी भी सहयोग का वातावरण बनाएंगे जिससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा।