खजनी तहसील दिवस में गए फरियादी की हुई मौत तहसील में मचा हड़कम्प

Getting your Trinity Audio player ready...

 

कैसर से पीड़ित फरियादी की तहसील में हुई मौत ,

बिगत बर्ष 2014 में दो पक्षो मेंहुआ था जमीन का एगीमेंट ,

खतौनी में नाम न होने के दशा में रजिस्ट्री पर होता था बिलम्ब

खरीददार ने भेजी थी लीगल नोटिस ,

जिसको लेकर फरियाद पर तहसील पहुँचा साधु शरण विष्वकर्मा की हुई मौत ,

खजनी क्षेत्र ख़ुटभार का निवासी है मृतक ,

 

गोरखपुर जनपद के खजनी तहसील में एक बजुर्ग कॅन्सर पीड़ित फरियादी की मौत हो गयी । बुजुर्ग के मौत के बाद तहसील में हड़कम्प मच गया । एसडीयम खजनी पवन कुमार तत्काल चिकित्सक को बुलाकर परीक्षण कराते हुए परिजन को सुपुर्त कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र ख़ुटभार निवासी साधु शरण विष्वकर्मा बिगत 2014 में अयोध्या प्रसाद से अपने जमीन का एग्रीमेंट किया था । बताया गया पूर्व में साधु अपने जमीन कुछ भाग सिंह मैरेज हाल रामप्रताप सिंह को बेचा चुका था । जिसमे खतौनी के पूरे रकवे से नाम कट गया था । उसी शेष जमीन को बेचने के लिए खुटभार निवासी अयोध्या से बेचने हेतु रजिस्टर्ड अग्रीमेंट 21/3/2016 को किया गया था । लेकिन जब खतौनी में साधु का नाम आया तो साधु जमीन बेचने पर मुकर गए । जिसको लेकर अयोध्या द्वारा लीगल नोटिस दी गयी थी । उसी को लेकर तहसील दिवस पर फरियाद में आया था । कैन्सर से पीड़ित होने की वजह से तहसील में मौत हो गई । वही मृतक की पुत्र बहु ने आरोप लगाया एग्रीमेंट का रकम न देने से अटैक तहसील में अटैक आ गया ।।
हालाकि तहसील चिकित्सीय जाँच करवा कर लास परिजत के हवाले कर दिए मामले की जांच खजनी पुलिस कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *