Getting your Trinity Audio player ready...
|
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जौनपुर इकाई की बैठक संपन्न
संस्था का 21 वां स्थापना दिवस सातारा महाराष्ट्र में मनाए जाने के साथ ही
लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
जौनपुर जनपद के अलावा वाराणसी आजमगढ़ प्रयागराज के पत्रकार भी हुए शामिल,
जौनपुर ,आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन इकाई जनपद जौनपुर की बैठक रूहट्टा स्थित मुख्य कार्यालय पर संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ सीडी सिंह (प्रबंधक नेहरू बाल उद्यान )की अध्यक्षता में संपन्न हुई !इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था का 21 वां स्थापना दिवस महाराष्ट्र के जनपद सातारा में 03 अक्टूबर को मनाए जाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई! इसी के साथ परंपरागत ढंग से प्रकाशित होने वाली स्मारिका “आइडियल इंडिया” को प्रकाशित किए जाने की तैयारी को लेकर के भी चर्चा की गई !पत्रकारों से कहा गया की उक्त कार्यक्रम में जो भी लोग भाग लेना चाहते हैं वह अपना टिकट कंफर्म करके सूचना 15 अगस्त के पहले कार्यालय में दे दे! इसी के साथ “आइडियल इंडिया” स्मारिका के लिए लेख और विज्ञापन भी 15 अगस्त तक मिल जानाजाता चाहिए! इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति ने कुछ नई नियुक्तियों की भी घोषणा किया! सुभाष पांडे संपादक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉक्टर बृजेश यदुवंशी संपादक को प्रांतीय सचिव ,वाराणसी से आए पत्रकार अजय कुमार दुबे को वाराणसी जनपद का जिला संयोजक ,वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार स्वामी संपादक को जिला जौनपुर उपाध्यक्ष, तथा एजाज अहमद को जिला सचिव पदाधिकारी बनाया गया! नवनियुक्त पदाधिकारियों को सभी पत्रकारों ने हर्षोल्लास के साथ माल्यार्पण करके सम्मानित किया! इस अवसर पर आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे , प्रांतीय संरक्षक संजय कुमार पांडे, महासचिव डॉ आर पी विश्वकर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, विजय अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार, डॉक्टर मिथिलेश श्रीवास्तव, अवधेश मिश्रा, गिरजा शंकर मिश्रा,जयचंद, मनोज कुमार नागर ,नियाज अहमद, मोहम्मद राशिद खान, सुधीर कुमार गुप्ता ,वीरेंद्र चौहान सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे !बैठक के कार्यक्रम का संचालन आद्या प्रसाद सिंह जिलाध्यक्ष जौनपुर ने किया!