Getting your Trinity Audio player ready...
|
भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ युवजन सभा ने किया बैठक
जौनपुर/बदलापुर
युव जन सभा समाजवादी पार्टी के विधान सभाअध्यक्ष बदलापुर आजाद यादव के नेतृत्व मे गणेशराम इंटर कालेज बटाऊ बीर के मैदान में समीक्षा बैठक किया गया।जिसमें सरकार के गलत नीतियों को लोगो तक बैठक के जरिए बताया गया। मुख्य अतिथि युवजन सभा समाजवादी पार्टी के प्रदेश महसचिव पंकज सिंह पटेल ने कहा जिस तरह आज भाजपा सरकार तानाशाही करके लोकतंत्र को खत्म कर दिया है। किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों पर अत्याचार कर रही है इसके विरोध में आज यूवजन सभा समाजवादी साथी सड़कों पर है अगर अत्याचार योगी सरकार बंद नहीं करेगी तो युवजन सभा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नेता सरकार की ईट से ईट बजा देंगे।
जिलाअध्यक्ष डॉ शिवजीत यादव ने कहा जिस तरह हाल में पंचायत चुनाव में जनता ने जहां समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, प्रधानों को जिताने का काम किया वहीं ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में शासन प्रशासन का नंगा नाच किया गया और जब जनता ने नकारा सब शासन प्रशासन बलपर प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतने का काम किया, लेकिन जनता सब जान रही है आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है।
इस मौके पर मुख्य रूप से राहुल मौर्या,गोलू,प्रतीक यादव,संदीप दुबे,अशोक यादव,दिलीप बिंद आदि रहे।